Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में पुलिस चौकी की हवालात से फरार हुए दो बदमाश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चोसाना पुलिस चौकी की हवालात से दो आरोपी भाग गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में पुलिस चौकी की हवालात से फरार हुए दो बदमाश

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चोसाना पुलिस चौकी की हवालात से दो आरोपी भाग गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

यह भी पढ़ें: इटावा में भारी बरसात से बड़ा हादसा, दीवार और मकान ढहने से 6 लोगों की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के आरोप में गुफरान और रहीस नामक बदमाशों को बुधवार रात पकड़ कर चोसाना पुलिस चौकी की हवालात में बंद किया था, लेकिन वे दोनों पुलिस कांस्टेबल योगेंद्र की लापरवाही से भाग निकले।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के तीन दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा, लोग घर छोड़ने को मजबूर

उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों फरार बदमाशों और लापरवाही के आरोपी सिपाही योगेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं जो जगह-जगह दबिश दे रही हैं। (भाषा)

Exit mobile version