यूपी में पुलिस चौकी की हवालात से फरार हुए दो बदमाश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चोसाना पुलिस चौकी की हवालात से दो आरोपी भाग गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2022, 6:44 PM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चोसाना पुलिस चौकी की हवालात से दो आरोपी भाग गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

यह भी पढ़ें: इटावा में भारी बरसात से बड़ा हादसा, दीवार और मकान ढहने से 6 लोगों की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के आरोप में गुफरान और रहीस नामक बदमाशों को बुधवार रात पकड़ कर चोसाना पुलिस चौकी की हवालात में बंद किया था, लेकिन वे दोनों पुलिस कांस्टेबल योगेंद्र की लापरवाही से भाग निकले।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के तीन दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा, लोग घर छोड़ने को मजबूर

उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों फरार बदमाशों और लापरवाही के आरोपी सिपाही योगेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं जो जगह-जगह दबिश दे रही हैं। (भाषा)

Published : 
  • 22 September 2022, 6:44 PM IST

No related posts found.