मुज़फ्फरनगर: विभाग की मिलीभगत से माफियाओं ने काटे 50 पेड़

थाना सिखेड़ा व थाना भोपा क्षेत्र में खनन और वन माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है और संबधित प्रशासन को इसकी जरा भी खबर नहीं है। वन विभाग की मिलीभगत से गंग नहर की पटरी पर खड़े पापुलर के लगभग 50 पेड़ काट लिये गये है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2017, 1:43 PM IST

मुज़फ्फरनगर: थाना सिखेड़ा व थाना भोपा क्षेत्र में खनन और वन माफियाओं का आतंक बढता जा रहा है और संबधित प्रशासन को इसकी जरा भी खबर नहीं है। माफियाओं की बढती गतिविधियों से सरकारी विभागों की कार्यशैली और नीयत पर भी सवाल उठने लगे है। वन विभाग की मिलीभगत से गंग नहर की पटरी पर खड़े पापुलर के लगभग 50 पेड़ काट लिये गये है।

यह भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर-परिवार को गनपॉइंट पर लेकर लाखों की लूट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंग नहर की पटरियों को काटकर खनन माफिया लंबे समय से नहर से भारी मात्रा में खनन करने में लगे हुए है। बड़े पैमाने पर रेत की  चट्टाने यहां नज़र आती है। इसके अलावा वन विभाग की मिलीभगत से भी विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रजा है। 

एक ताजा मामले में थाना भोपा क्षेत्र की एक चौकी के निकट बड़े पैमाने पर सरकारी पेड़ों का ज़खीरा काट लिया गया है। माफियाओं ने यहां गंग नहर की पटरी पर खड़े पापुलर के लगभग 50 पेड़ काट लिये है। लेकिन विभाग को इसकी कानों-कान खबर तक नहीं लगी। माफियाओं की बढती गतिविधियों से विभाग की उदासीनता पर सवाल उठ रहे है।

Published : 
  • 13 October 2017, 1:43 PM IST

No related posts found.