मुज़फ्फरनगर: शिव सैनिकों ने फूंका गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पुतला, पुलिस से झड़प

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी करने वाले युवकों पर दिये गये बयान के विरोध में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ उग्र प्रर्दशन करते हुए पुतला जलाया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2018, 2:56 PM IST

मुज़फ्फरनगर: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों पर पत्थरबाजी करने वाले कश्मीरी युवकों पर दिये गये बयान के विरोध में शिव सेना के उग्र कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका औऱ जमकर नारेबाजी की। उग्र शिव सैनिकों ने कहा कि गृहमंत्री ने इस बयान पर माफी नहीं मागी तो उनका प्रदर्शन और तेज होगा।  

 

 

नगर के प्रकाश चौक पर जुटे शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने राजनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन और नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों से इस दौरान पुलिस की झड़प भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के हाथों से पुतला छीनने की असफल कोशिश भी की।

शिव सेना ने कहा कि गृहमंत्री का यह बयान भारतीय जवानों का मनोबल कम करने वाला है, इसलिये बिना देरी किये राजनाथ सिंह को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिये। माफी न मांगने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
 

Published : 
  • 10 June 2018, 2:56 PM IST

No related posts found.