मुजफ्फरनगर में बदमाशों का निशाना बना आटा चक्की का मालिक, बाल-बाल बची जान

मुजफ्फरनगर में देर रात बदमाशों ने आटा चक्की के मालिक पर जानलेवा हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2017, 11:10 AM IST

मुजफ्फरनगर: यूपी में वारदातों का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही लूट और हमले का मामला सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है। इस बार बदमाशों ने अपना निशाना आटा चक्की के मालिक को बनाया। गुरुवार को बदमाशों ने देर रात आटा चक्की के मालिक पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला के निवासी सुरेन्द्र सिंह पर देर रात उन्हीं की आटा चक्की में जानलेवा हमला हुआ। रात में करीब दो बजे जब सुरेंद्र सो रहा था तो उनके ऊपर हमला हुआ। सुरेंद्र के मुताबिक दो नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला किया, जिसके बाद वो अपनी जान बचाकर गांव की तरफ भागे। सुरेंद्र की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी।

थानाध्यक्ष आनन्द प्रकाश मिश्र और एसआई विजय त्यागी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक कोल्हू में रखा सभी सामान ज्यों का त्यों हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि हमलावर लूट के इरादे से नहीं आए थे बल्कि सुरेन्द्र की हत्या के इरादे से आये थे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Published : 
  • 9 June 2017, 11:10 AM IST

No related posts found.