Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर: गोकशी रोकने पहुंची पुलिस पर हमला, भीड़ ने पथराव कर गाड़ियों में की तोड़-फोड़

मुजफ्फरनगर में गोकशी रोकने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला किया। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुजफ्फरनगर: गोकशी रोकने पहुंची पुलिस पर हमला, भीड़ ने पथराव कर गाड़ियों में की तोड़-फोड़

मुजफ्फरनगर: थाना कोतवाली क्षेत्र में गोकशी रोकने गई पुलिस को गुस्साई भीड़ का सामना करना पड़ा। पुलिस तो अपना काम करने पहुंची लेकिन पुलिस प्रशासन को क्या मालूम था कि उन्हें अपना काम करने के बदले में उपद्रवियों का सामना करना पड़ेगा।

मामला खालापार कसावांन मोहल्ले का है, जहां भीड़ ने पुलिस पर जबरदस्त पथराव और फायरिंग कर दी साथ ही पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया।

हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन हमलावरों ने पुलिस से मारपीट कर पकड़े गए तीनों आरोपियों को छुड़ा लिया।

इस मौके पर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और कई थानों को फोर्स भी तैनात है।

Exit mobile version