Site icon Hindi Dynamite News

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर – पूर्व प्रधान की हत्या में पति-पत्नी समेत सात को उम्र कैद

मुजफ्फरनगर जिले की एक स्थानीय अदालत ने एक पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में शुक्रवार को एक अन्य पूर्व ग्राम प्रधान सहित सात लोगों को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर – पूर्व प्रधान की हत्या में पति-पत्नी समेत सात को उम्र कैद

मुजफ्फरनगर:  जिले की एक स्थानीय अदालत ने एक पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में शुक्रवार को एक अन्य पूर्व ग्राम प्रधान सहित सात लोगों को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय सिंह पुंडीर ने दोषियों जमशेद (सीकरी गांव का पूर्व ग्राम प्रधान), दिलशाद, संदीप, राहुल, बिजेंद्र, अमीर और पूजा पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इन सभी को शुक्रवार को यहां भादस की धारा 302 (हत्या) और 120बी (साजिश) के तहत दोषी ठहराया गया।

जमशेद पहले से ही एक अन्य मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है ।

दो अन्य आरोपियों गुलसनव्वर और नौशाद को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया।

अपर जिला सरकारी वकील आशीष त्यागी के अनुसार, पूर्व ग्राम प्रधान (सीकरी गांव) अम्मार की पुरानी दुश्मनी के कारण 22 अगस्त, 2017 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version