Site icon Hindi Dynamite News

मुज़फ्फरनगर: चलती बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

यूपी रोडवेज की साहिबाबाद डिपो की एक डीलक्स बस में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुज़फ्फरनगर: चलती बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

मुज़फ्फरनगर: हरिद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली यूपी रोडवेज की साहिबाबाद डिपो की एक डीलक्स बस में हाईवे 58 के थाना नई मंडी क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास इंजन में हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लगी गई। चालक को जैसे ही इस आग का अहसास हुआ उसने तुरन्त ही बस को साइड में लगा बस में बैठे यात्रियों को तुरन्त बस से उतर जाने को कहा जिस पर बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

 

आनन फानन में सभी यात्री बस से नीचे उतरे तब तक बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। बस में आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ ही  थाना पुलिस को भी दी गई। 
सूचना मिलते ही चौकी बीबीपुर पुलिस के साथ ही थाना स्तर व यूपी 100 डायल की कई गाड़ियां मोके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बस में आग पूरी तरह फ़ैल चुकी थी। उधर सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और घण्टों की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया। वहीं बस में सवार यात्रियों को अन्य बसों के माध्यम से दिल्ली भेजा गया।

Exit mobile version