मुजफ्फरनगर: सिक्योरिटी सुपरवाइजर से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने चीनी मिल के सुपरवाइजर के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये लूट लिये। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2018, 4:37 PM IST

मुजफ्फरनगर (मोरना): कस्बे के डिग्री कॉलेज मोरना के पास बाइक सवार बदमाशों ने चीनी मिल मोरना के प्राइवेट सिक्योरिटी सुपरवाइजर से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये लूट लिये। लूट की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका था।

लूट के दौरान बदमाशों ने प्राइवेट सिक्योरिटी सुपरवाइजर के साथ मारपीट भी की।  मारपीट के वजह से सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद उसे 108 एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना से ज़िला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Published : 
  • 11 May 2018, 4:37 PM IST

No related posts found.