मुजफ्फरनगर: मीरापुर थानाक्षेत्र के जंगल में राजेंद्र नामक व्यक्ति की हत्या और उसके शव को जलाने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किये।
पुलिस पूछताछ में इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी वीरसेन ने बताया कि मृतक राजेंद्र शराब पीकर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ और अवैध संबंध बनाया करता था, जिससे परेशान होकर उसने और उसके दो साथियों ने राजेंद्र की हत्या कर दी।
हत्यारोपियों ने बताया कि राजेंद्र की हत्या के बाद उन्होंने शव को जलाकर जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपियों से एक मोटरसाइकिल और मृतक का पर्स भी बरामद किया है।

