Double Murder in UP: यूपी के बांदा में बेटे और बहू की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार, क्षेत्र में सनसनी

बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव में एक व्यक्ति ने मंगलवार की रात धारदार हथियार से अपने बेटे और बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2023, 5:12 PM IST

बांदा: जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव में एक व्यक्ति ने मंगलवार की रात धारदार हथियार से अपने बेटे और बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव में मंगलवार की रात देशराज ने धारदार हथियार से अपने बेटे मनुवा (35) और बहू चुन्नी (30) की कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों शव अलग-अलग जगहों पर चारपाई पर पड़े पाए गए, जिससे प्रतीत होता है कि सोते समय दोनों की हत्या की गई होगी। मृत दंपति के बेटे की तहरीर पर देशराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देशराज के नाम 13 बीघा कृषि भूमि है जिसे वह बेचना चाहता था, लेकिन मनुवा इसका विरोध करता था। पिता जमीन ना बेच पाए, इसलिए उसने अदालत में मुकदमा भी दायर किया था।

Published : 
  • 14 June 2023, 5:12 PM IST

No related posts found.