Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Sonipat: सोनीपत के लाठ गांव में डबल मर्डर, पुरानी रंजिश में 2 पूर्व फौजियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

हरियाणा के सोनीपत जिले में बाइक एवं गाड़ी में सवार दस से अधिक हमलावरों ने गोली मार कर सेना के दो पूर्व जवानों की हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Sonipat: सोनीपत के लाठ गांव में डबल मर्डर, पुरानी रंजिश में 2 पूर्व फौजियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में बाइक एवं गाड़ी में सवार दस से अधिक हमलावरों ने गोली मार कर सेना के दो पूर्व जवानों की हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान राज और रमेश के तौर पर की गयी है, दोनों जिले के लाठ गांव के रहने वाले थे और फौज से सेवानिवृत्त थे।

उन्होंने बताया कि वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना पर गोहाना सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के बेटों के खिलाफ अप्रैल में गांव के युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस इन दोनों की हत्या को उस मामले की रंजिश से भी जोड़कर देख रही है।

Exit mobile version