तरनतारन: पंजाब के तरन तारन जिले में रविवार सुबह दो अज्ञात हमलावरों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी।
चब्बल गांव के सरपंच अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा एक सैलून में अपने बाल कटवा रहे थे, तभी उन्हें नजदीक से गोली मार दी गई। अवन को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

