नयी दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में बुधवार तड़के तीन लोगों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
उसने बताया कि मृतक की पहचान दीपक (25) के रूप में हुई है जो करावल नगर के शिव विहार का निवासी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि यह घटना इलाके के रामलीला मैदान के निकट उस वक्त हुई जब दीपक मोटरसाइकिल से जा रहा था और हमलावरों ने उसे रोक लिया।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दीपक पर तीनों आरोपी चाकू से हमला कर रहे हैं और इसके बाद उन्होंने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान की जा रही है।