पंजाब से फरार हत्या आरोपी गोवा से गिरफ्तार , हत्या और शस्त्र अधिनियम के मामलों थी तलाश

दक्षिण गोवा में एक झुग्गी से दो वांछित व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनकी पंजाब पुलिस को हत्या और शस्त्र अधिनियम से जुड़े मामलों में तलाश थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2023, 1:55 PM IST

पणजी: दक्षिण गोवा में एक झुग्गी से दो वांछित व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनकी पंजाब पुलिस को हत्या और शस्त्र अधिनियम से जुड़े मामलों में तलाश थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने अमृतसर ग्रामीण पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ा जो वास्को शहर के पास जुआरीनगर में एक झुग्गी में छुपकर रहते थे।

उन्होंने बताया कि अमृतसर के रहने वाले समलवाल गुरुनान सिंह (22) पर हत्या के चार मामलों में संलिप्तता का आरोप है जबकि तरन तारन के निवासी अमृत केवल सिंह के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

अधिकारियों ने बताया कि ये मामले जादियाला पुलिस थाने में दर्ज हैं।

Published : 
  • 6 November 2023, 1:55 PM IST

No related posts found.