Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज नगर पालिका परिषद की 5वीं बोर्ड की बैठक में बड़े फैसले, टैक्स में मिलेगी छूट

नगर पालिका परिषद की पांचवी बोर्ड की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से जनता को करों में राहत प्रदान करने का बड़ा फैसला लिया गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज नगर पालिका परिषद की 5वीं बोर्ड की बैठक में बड़े फैसले, टैक्स में मिलेगी छूट

महराजगंजः नगर पालिका परिषद की पांचवी बोर्ड की बैठक पालिका सभागार में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में जनता को करों में भारी राहत देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास और आकर्षक तरीके से मनाने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक के उपरांत डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को पालिका अध्यक्ष डा पुष्पलता मंगल एवं अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि खाली भूमि पर निर्धारित मासिक किराया दर 1.50 रूपए प्रति वर्ग फीट था, जिसे सर्वसम्मिति से उक्त दर को संशोधित कर 0.10 पैसे वर्गफीट करने का निर्णय लिया गया है। 

कृषि योग्य भूमि करमुक्त
बोर्ड की बैठक में किसानों को एक बडी राहत नगर पालिका द्वारा प्रदान की गई है। कृषि योग्य भूमि पर अब कोई मासिक किराया न लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। 

खाली सरकारी जमीन होगी चिन्हित
बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी वार्डों में खाली पडी सरकारी जमीनों को चिन्हित कर नगर पालिका का बोर्ड लगाया जाए। 

अंबेडकर मूर्ति पर लगेगी छत 
बोर्ड की बैठक में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के उपर छत का निर्माण कराने का मुददा उठा। जिस पर सर्वसम्मति से यह पारित किया गया। 

लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
डोर टू डोर कलेक्शन के लिए शास्त्री नगर, साहूजी महाराज नगर, सक्सेना नगर, सुबाष नगर, सिविल लाइन इत्यादि वार्डों में शुल्क वसूल किया जाए। 

बोर्ड बैठक में रहे शामिल
बोर्ड की बैठक में सभासद दीपक, सुराती देवी, ब्रजकिशोर सिंह, जनिता, जितेंद्र कुमार, गोरखनाथ पासवान, महेंद्र गुप्त, राजेन्द्र गौतम, श्रीमति रोहिणी, अजय गुप्ता, रीनू, दुर्गावती, अमितेश कुमार सहित समस्त सभासद, लिपिक व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

 

Exit mobile version