Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः नगर पालिका ने तेज की ये जरूरी मुहिम

जनपद की छोटी-छोटी बेतरतीब तरीके से खुली नालियों को बंद कर स्वच्छता की मुहिम को साकार रूप देने की पहल नगर पालिका ने तेज कर दी है। पढें डाइनामाइट की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः नगर पालिका ने तेज की ये जरूरी मुहिम

महराजगंजः स्वस्थ, स्वच्छ और जनपद को सुंदर बनाने की दिशा में नगर पालिका की सराहनीय पहल दिखाई दे रही है। चौक बाजार के पास खुली पड़ी नालियों को स्लैब से ढकने का कार्य गुरूवार को प्रारंभ कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ईंट, बालू के साथ मजदूर नालियों को ढकने का कार्य कर रहे हैं। ठेकेदार ने बताया कि स्वच्छता की दृष्टि से नगर पालिका (Municipality) नालियों को ढकने का कार्य करा रही है। 

अब सड़क पर नहीं जमा होगा पानी
खुली नालियों (open nali) के कारण आसपास के घरों एवं दुकानदारों द्वारा गंदे पानी की निकासी का प्रबंध मुश्किल हो रहा था। इससे सड़कों पर गंदा पानी बिखरा रहता था।

नगर पालिका द्वारा स्लैब से नालियों को ढांकने के बाद अब गंदे पानी की निकासी सीधे नालियों में बहेगी। 

Exit mobile version