Mumbai Pollution: नगर निकाय ने मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए पैनल का किया गठन

मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता की समस्या के मद्देनजर नगर निकाय ने एक पैनल का गठन किया है जो धूल पर नियंत्रण के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों को लेकर सुझाव देगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2023, 8:29 PM IST

मुंबई: मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता की समस्या के मद्देनजर नगर निकाय ने एक पैनल का गठन किया है जो धूल पर नियंत्रण के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों को लेकर सुझाव देगा।

एक आधिकारिक बयान में रविवार को बताया गया कि अतिरिक्त नगर आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) संजीव कुमार की अध्यक्षता में सात सदस्यों वाली समिति धूल नियंत्रण संबंधी कदमों को लेकर सुझाव देगी, जिसे बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) के क्षेत्रों में एक अप्रैल से सख्ती से लागू किया जाएगा।

नगर निगम के आयुक्त आई एस चहल द्वारा दिए गये निर्देशानुसार पैनाल सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

Published : 
  • 12 March 2023, 8:29 PM IST

No related posts found.