Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: परेल में दोपहिया वाहन और डंपर की टक्कर, दो युवतियों समेत तीन की मौत

मध्य मुंबई के परेल में मंगलवार सुबह एक पुल पर दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया, जिससे दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: परेल में दोपहिया वाहन और डंपर की टक्कर, दो युवतियों समेत तीन की मौत

मुंबई: मध्य मुंबई के परेल में मंगलवार सुबह एक पुल पर दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया, जिससे दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह छह बजकर 15 मिनट की है जब तीनों दक्षिण मुंबई की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है।

उन्होंने बताया कि दोपहिया सवार ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह डिवाइडर को पार करता हुआ विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया।’’

उन्होंने बताया कि सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हादसे के शिकार तीनों लोग आपस में कॉलेज के दोस्त थे और उनमें से एक साकी नाका में एक कॉल सेंटर में काम करता था।’’

उन्होंने बताया कि भोईवाड़ा पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि संभवत: दोपहिया चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान तनीश (24) और रेणुका (25) के रूप में हुई है।

Exit mobile version