बीते वर्ष आर्थिक अपराध मामलों में महानगरों में मुंबई शीर्ष पर

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में बीते साल आर्थिक अपराध के 6,960 मामले रिकॉर्ड किये गये। यह किसी भी महानगर में दर्ज ऐसे मामलों में सर्वाधिक है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 9:27 PM IST

मुंबई:  देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में बीते साल आर्थिक अपराध के 6,960 मामले रिकॉर्ड किये गये। यह किसी भी महानगर में दर्ज ऐसे मामलों में सर्वाधिक है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में साइबर अपराध के मामले भी पिछले साल 2022 में बढ़कर 4,724 हो गए, जो 2021 में 2,883 थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल आर्थिक अपराध के 6,015 मामलों के साथ हैदराबाद दूसरे स्थान पर और दिल्ली (5,007) तीसरे स्थान पर थी।

इसमें कहा गया है कि मुंबई में दर्ज कुल आर्थिक अपराधों में से 1,093 मामले आपराधिक विश्वास हनन के थे, जबकि जालसाजी और धोखाधड़ी के 5,855 थे।

पिछले साल आपराधिक विश्वास हनन के कारण महानगरों में संपत्ति के नुकसान के विश्लेषण के अनुसार, कम से कम 18 मामले 10 करोड़ रुपये से 15 करोड़ रुपये के बीच, सात मामले 25 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के बीच, छह मामले 50 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये तक और एक मामला 100 करोड़ रुपये से ऊपर का था।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराधों के पंजीकरण के मामले में, 2022 में 8,249 ऐसे मामलों के साथ महाराष्ट्र चौथे स्थान पर था। जबकि इस सूची में तेलंगाना शीर्ष पर था। तेलंगाना में ऑनलाइन अपराधों की श्रेणी के तहत 15,297 प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

कर्नाटक साइबर अपराध के 12,556 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि उत्तर प्रदेश 10,117 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर था।

Published : 
  • 5 December 2023, 9:27 PM IST

No related posts found.