Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई में बड़ा हादसा, कांदिवली में सेप्टिक टैंक में गिरने से तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत

मुंबई के उपनगर कांदिवली पश्चिम में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के एकता नगर में सार्वजनिक शौचालय की सफाई करने गए तीन सफाई कर्मचारियों की सेप्टिक टैंक में गिरने और उसमें दम घुटने से मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई में बड़ा हादसा, कांदिवली में सेप्टिक टैंक में गिरने से तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत

मुंबई: मुंबई के उपनगर कांदिवली पश्चिम से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां एकता नगर में सार्वजनिक शौचालय की सफाई करने गए तीन सफाई कर्मचारियों की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि सेप्टिक टैंक में दम घुटने के कारण तीनों सफाई कर्मियों की मौत हुई है। 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा कल गुरूवार को हुआ। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)के अनुसार अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने टैंक में गिरे तीनों सफाई कर्मचारियों को शताब्‍दी अस्‍पताल पहुंचाया, जहां डाक्‍टरों ने सफाई कर्मियों को मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि यह शौचालय मलिन बस्तियों से घिरा हुआ है और लोग सेप्टिक टैंक से बदबू आने की लगातार शिकायत कर रहे थे। वहां के लोगों ने निरीक्षण करने के लिए एक एजेंसी को बुलाया। एजेंसी ने तीन मजदूरों को भेजा, जिन्होंने ढक्कन खोला और एक कर्मचारी चेक करने के लिए नीचे झुक गया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, वह टैंक में फिसल गया और अन्य मजदूर उसकी मदद करते हुए नीचे गिर गए। सैप्टिंक टैंक में दम घुटने के कारण तीनों सफाई कर्मियों की मौत हो गई।

Exit mobile version