Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार खतरे में, 11 मंत्री ‘लापता’, सियासी हलचल जोरों पर

उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेता एवं राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और 10 से अधिक विधायकों से सोमवार को विधान परिषद चुनावों के बाद से संपर्क नहीं होने के बाद मंगलवार को आवश्यक बैठक बुलाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार खतरे में, 11 मंत्री ‘लापता’, सियासी हलचल जोरों पर

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेता एवं राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और 10 से अधिक विधायकों से सोमवार को विधान परिषद चुनावों के बाद से संपर्क नहीं होने के बाद मंगलवार को आवश्यक बैठक बुलाई है।

विधान परिषद चुनाव में शिवसेना के कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग के आरोपों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। शिव सेना विधायकों के मुंबई से अचानक गायब होने कारण भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के पक्ष में विधानसभा में क्रॉस वोटिंग को लेकर महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल माना जा रहा है।

माना जाता है कि शिवसेना के ‘लापता’ विधायक श्री शिंदे के साथ गुजरात के सूरत में हैं, जो भाजपा शासित राज्य है।

सूत्रों ने बताया कि श्री शिंदे के सूरत में आज अपराह्न करीब दो बजे मीडिया को संबोधित करने की संभावना है। भाजपा ने एमएलसी चुनाव में पांच सीटें जीतीं, जिसमें शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दो-दो सीटें मिलीं। वहीं संख्या कम होने के बावजूद भाजपा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही।

महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के 106 विधायक हैं, जबकि उनके उम्मीदवारों के लिए शेष वोट या तो निर्दलीय विधायकों से आए हैं, या छोटे दलों या अन्य दलों के हैं।श्री ठाकरे ने आज दोपहर पार्टी के सभी विधायकों की आवश्यक बैठक बुलाई है। (वार्ता)

Exit mobile version