Site icon Hindi Dynamite News

रिया और शौविक चक्रवर्ती को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 20 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग केस में गिरफ्तार की गयी रिया चक्रवर्ती और शौविक को अभी जेल में ही रहना होगा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये इस केस में कोर्ट का ताजा आदेश..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रिया और शौविक चक्रवर्ती को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 20 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को अभी जेल में ही रहना होगा। मंगलवार को हुई सुनवाई में रिया और शौविक को अदालत से कोई राहत नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा।

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बांबे हाई कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी का विरोध किया था, सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को सुनवाई करते हुए स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत को 20 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। 

कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के अलावा ड्रग केस में गिरफ्तार सैमुअल मिरांडा,  दीपेश सावंत और ड्रग पेडलर बाशित परिहार की न्यायिक हिरासत भी 20 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब तक 19 से ज्यादा लोगों को ड्रग केस में गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बीच सामने आये ड्रग केस में एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को नौ सितंबर को गिरफ्तार किया था। सुशांत सिंह की गर्लफ्रैंड रह चुकी रिया के अलावा कई अन्य को भी ड्रग केस में गिरफ्तार किया जा चुका। सभी के खिलाफ जांच भी जारी है। 

एनसीबी में अपने हलफनामों में रिया और शौविक को ड्रग सिंडीकेट का सक्रिय सदस्य बताया है। 
 

Exit mobile version