Site icon Hindi Dynamite News

Politics: महाराष्ट्र सरकार को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा पलटवार

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के बयान पर शिव सेना नेता संजय राउत ने जोरदार पलटवार किया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये, क्या बोले संजय राउत
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Politics: महाराष्ट्र सरकार को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा पलटवार

मुंबई: महाराष्ट्र में अगले दो-तीन महीनों में भाजपा द्वारा सरकार बना लेने के विपक्षी नेताओं के बयान को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत का कड़ा पलटवार किया है। भाजपा पर तीखा हमला करते हुए संजय राउत ने यहां तक कह डाला कि राज्य में जो तीन दिन की सरकार बनी थी, उसकी आज पुण्यतिथि है।  

भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने अपने एक बयान में कहा था कि 'भाजपा महाराष्ट्र में अगले 2-3 महीनों में सरकार बना लेगी’। राउत ने दानवे ने के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की उनकी सरकार को लेकर अनर्गल बयानबाजी विपक्षियों की निराशा को जताता है।

शिवसेना नेता ने कहा कि हमारी सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है और बाकी के बचे हुए 4 साल का कार्यकाल भी पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता निराशा में ऐसी बात कह रहे क्योंकि उनके सभी प्रयास फेल हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने दावा किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जल्द बन सकती है। पाटिल के इस दावे के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सोमवार को कहा कि जब राज्य में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार गिर जाएगी, उसके बाद सही समय पर शपथ ग्रहण समारोह होगा। भाजपा के इन नेताओं के बयान पर शिव सेना नेता संजय राउत ने तीखा हमला किया है।
 

Exit mobile version