जब रो पड़ीं कोकिलाबेन अम्बानी, लगे धीरूभाई जिंदाबाद के नारे

वहां “धीरू भाई-धीरू भाई” के नारे लगने लगे और वहां मौजूद धीरूभाई अंबानी की पत्नी और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन रो पड़ीं…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2017, 12:54 PM IST

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं एजीएम (ऐनुअल जेनरल मीटिंग) में सबसे सस्ते जिओ फोन की लांचिंग के दौरान उस समय माहौल काफी भावुक हो गया जब वहां मौजूद धीरूभाई अंबानी की पत्नी और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन रो पड़ीं।

मुकेश अंबानी ने कंपनी की उपलब्धियों की जमकर तारीफ करते हुए यहां तक पहुँचने के लिए रिलायंस के संस्थापक और पिता धीरूभाई अंबानी को शुक्रिया कहा और उन्हें सारा श्रेय उन्हें दिया। इस दौरान मीटिंग में उनकी  मां कोकिलाबेन रो पड़ीं।

यह भी पढ़े: मोबाइल की दुनिया में रिलायंस का एक और धमाका, सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच

लगे धीरूभाई अंबानी जिंदाबाद के नारे

मीटिंग के दौरान मुकेश अबांनी ने अपने पिता का शुक्रिया किया। इसके बाद वहां "धीरू भाई-धीरू भाई" के नारे लगने लगे। वहां उपस्थित सभी लोगो ने धीरू भाई जिंदाबाद के नारे लगाए।

यह भी पढ़े: VIDEO: मुकेश अंबानी ने रिलांयस जियो को लेकर की ये अहम घोषणाएं

मां का भी धन्यवाद

मुकेश अबांनी ने अपनी मां कोकिलाबेन का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने अपने सभी ग्राहको को भी दिल से धन्यवाद दिया।

Published : 
  • 21 July 2017, 12:54 PM IST

No related posts found.