Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परमबीर सिंह, इन मामलों की सीबीआई जांच के लिये याचिका दायर

एक चिट्ठी के जरिये महराष्ट्र की राजनीति में तूफान लाने वाले मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परमबीर सिंह, इन मामलों की सीबीआई जांच के लिये याचिका दायर

नई दिल्ली: एंटीलिया केस में फंसे सचिन बाजे समेत गृह मंत्री अनिल देशमुख के संबंध में लिखे गये पत्र से महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान लाने वाले मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। परमबीर सिंह अपनी याचिका में होमगार्ड विभाग में उनके तबादले, अनिल देशमुख के खिलाफ लिखी गई चिट्ठी समेत पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख के घर की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाय याचिका में परमबीर सिंह ने होमगार्ड विभाग में उनका तबादले किये जाने को भी अवैध बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में लगाए गए आरोपों की सीबीआई से जांच करवाने की भी मांग की है। 

हाल ही में मुंबई पुलिस के कमीश्नर पद से हटाकर होम गार्ड विभाग में भेजे गये परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पिछले हफ्ते पत्र लिखकर दावा किया था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारियों को 100 करोड़ रुपये की मासिक वसूली करने को कहा है। 

उनके इस पत्र के बाद राज्य में सियासी तूफान आ गया। विपक्षी दलों समेत पार्टी के अंदर से भी देशमुख के इस्तीफे की मांग की जा रही है। उनके इन आरोपों से महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं।
 

Exit mobile version