Site icon Hindi Dynamite News

खुशखबरी: RuPaye क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब यूपीआई से लिंक होगा कार्ड

यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भुगतान को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अब यूपीआई से रुपे क्रेडिट कार्ड को भी लिंक किया जा सकेगा।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खुशखबरी: RuPaye क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब यूपीआई से लिंक होगा कार्ड

मुंबई: यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भुगतान को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अब यूपीआई से रुपे क्रेडिट कार्ड को भी लिंक किया जा सकेगा।

रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से बुधवार को विकासात्मक और नियामक नीतियों पर जारी बयान में कहा गया है कि पहुंच और उपयोग को और मजबूत बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की अनुमति देने का प्रस्ताव है।

शुरुआत में रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से यूपीआई प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को भुगतान करने में अधिक अवसर और सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। आवश्यक सिस्टम का विकास कार्य पूरा होने के बाद ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी  (वार्ता)

Exit mobile version