Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच जानिये राकांपा विधायकों की बैठक से जुड़ा ये अपडेट

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायकों की बैठक से पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ और अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच जानिये राकांपा विधायकों की बैठक से जुड़ा ये अपडेट

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायकों की बैठक से पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ और अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे हैं। 

हालांकि ताजा अपडेट के मुयाबिक शरद पवार द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक को फिलहाल टाल दिया गया है।

इस बीच शिव सेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत में मौजूद रहे विधायक नितिन देसाई मुंबई वापस आ गये हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात कर सारी जानकारी देंगे।

शिवसेना नेता संजय राउत ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के 17 से 18 विधायक भारतीय जनता पार्टी के दबावमें गुवाहाटी में रखे गये हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा  कुछ विधायकों के विद्रोह से पार्टी नहीं टूटती। इस समय शिंदे के साथ गये विधायकों में से लगभग 20 विधायक हमारे संपर्क मे हैं।”उन्होंने कहा   उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पार्टी मजबूत है। मुझ समेत कुछ लोगों पर ईडी का दबाव है। इसके बावजूद हम लोग शिव सेना में हैं और संघर्ष करेंगे। (वार्ता)

Exit mobile version