Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: एंटीलिया केस में सचिन वाझे को लेकर भाजपा MLA नितेश राणे का बड़ा खुलासा, देखिये क्या बोले डाइनामाइट न्यूज से

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने के मामले में गिरफ्तार और सस्पेंड किये गये एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाझे को लेकर भाजपा विधायक नितेश राणे ने एक बड़ा खुलासा किया है। देखिये डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में क्या बोले नितेश राणे
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: एंटीलिया केस में सचिन वाझे को लेकर भाजपा MLA नितेश राणे का बड़ा खुलासा, देखिये क्या बोले डाइनामाइट न्यूज से

मुंबई: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने के मामले में गिरफ्तार और अब सस्पेंड किये गये एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाझे को लेकर भाजपा नेता और विधायक नितेश राणे ने एक बड़ा खुलासा किया है। डाइनामाइट न्यूज से मुंबई में बातचीत करते हुए नितेश राणे ने सचिन वाझे और आदित्य ठाकरे के भाई (रिश्तेदार) वरुण सरदेसाई के बीच गहरे संबंध होने की बात कही है। इसके अलावा राणे ने दोनों के द्वारा पिछले आईपीएल के दौरान एक बड़ी डील करने का गंभीर आरोप लगाया है। 

राणे ने आरोप लगाया है कि IPL 2020 के शुरू होने से पहले पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने सटोरियों के पास से 150 करोड़ की वसूली की थी और इस रकम को लेकर सचिन वाझे और वरुण सरदेआई के बीच 50-50 की डील हुई थी। मतलब दोनों के बीच इस रकम को बांटा गया था।

राणे ने कहा कि सचिन वाझे के साथ वरुण का भी CDR टेस्ट करवाना चाहिए।  ताकि सच सबके सामने आ सके। इसके अलावा नितेश राणे ने कहा कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में मुंबई के उपनगर इलाके में शिवसेना का एक बड़ा नेता भी शामिल है। 

बता दें कि सचिन वाझे को मुबंई पुलिस ने सोमवार को सस्पेंड कर दिया है। सचिन वाजे को एनआईए ने शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था। हालांकि एनआईए का मानना है कि अभी तक की जांच के मुताबिक सचिन वाझे इस केस का मास्टरमाइंड नहीं है। लेकिन सचिन वाझे को इस  साजिश का हिस्सा माना रहा है। अब आगे की जांच के बाद ही सारे मामले से पर्दा उठ सकता है। 

Exit mobile version