देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपराध की बाढ़, मर्डर आम बात

मुंबई के एन्टॉप हिल इलाके में मंगलवार को अज्ञात लोगों ने 38 साल के एक व्यक्ति की गला रेत कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2019, 3:47 PM IST

मुंबई: मुंबई के एन्टॉप हिल इलाके में मंगलवार को अज्ञात लोगों ने 38 साल के एक व्यक्ति की गला रेत कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना देर रात करीब ढाई बजे उस वक्त हुई जब पीड़ित, आनंद नारायण पैंटा गैलेक्सी बिल्डिंग की सातवें मंजिल पर अपने घर में अकेला था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मदद के लिये नारायण की पुकार सुनकर उसके पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि नारायण अपने घर में खून से लथपथ मिला। उसे सायन अस्पताल ले जाया गया जहां भर्ती किये जाने से पहले उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एन्टॉप हिल पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक राजीव वहावल ने कहा, ‘‘अब तक हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।’’ उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

इस बीच अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में करीब रात दो बजे तीन व्यक्ति बिल्डिंग में घुसते नजर आ रहे हैं, जिन पर उन्हें हत्या में शामिल होने का संदेह है। (भाषा) 

Published : 
  • 4 June 2019, 3:47 PM IST

No related posts found.