Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई: धोखाधड़ी से 24 लाख रुपये के शेयर अपने नाम कराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अहमदाबाद के एक निवासी को एक अन्य व्यक्ति के लगभग 24 लाख रुपये कीमत के शेयर कथित तौर पर धोखाधड़ी से अपने नाम कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई: धोखाधड़ी से 24 लाख रुपये के शेयर अपने नाम कराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई:  मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अहमदाबाद के एक निवासी को एक अन्य व्यक्ति के लगभग 24 लाख रुपये कीमत के शेयर कथित तौर पर धोखाधड़ी से अपने नाम कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि कथित अपराध को अंजाम देने के लिए आरोपी विक्रम शंकरलाल शाह ने अपने और मुंबई के व्यवसायी विक्रम सुभाषचंद्र शाह के एक जैसे नाम का फायदा उठाया।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बोरीवली इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता के पास भौतिक रूप से ‘सा रे गा मा इंडिया लिमिटेड’ के 6,430 शेयर थे, जिनकी कीमत अब 23.85 लाख रुपये है।

शिकायतकर्ता ने 2021 में शेयरों को डिजिटल रूप से अपने डीमैट खाते में स्थानांतरित करने का प्रयास किया। हालांकि, उन्हें पता चला कि शेयरों पर पहले ही किसी और ने दावा कर दिया है।

शिकायतकर्ता ने सबसे पहले ‘सेबी स्कोर्स’ के माध्यम से मामले की सूचना दी।

बाद में पूछताछ में पता चला कि अहमदाबाद निवासी विक्रम शंकरलाल शाह ने शेयर अपने नाम पर ट्रांसफर करवा लिए हैं।

ईओडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया और मुंबई ले आई। अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Exit mobile version