Site icon Hindi Dynamite News

कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रो कबड्डी नीलामी में सोने पर निशाना साधा, पहली बार ये खिलाड़ी 2 करोड़ के पार

वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 9 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में मशाल स्पोर्ट्स द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रो कबड्डी नीलामी में सोने पर निशाना साधा, पहली बार ये खिलाड़ी 2 करोड़ के पार

मुंबई: वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 9 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में मशाल स्पोर्ट्स द्वारा  सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

पवन कुमार सहरावत, जिन्हें तमिल थलाइवाज द्वारा सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा गया, लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। दो दिवसीय आयोजन में में 12 फ्रेंचाइजी टीम ने कुल 130 खिलाड़ियों के साथ करार किया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के दबंग प्रो कबड्डी के सेमीफाइनल में

नीलामी का मुख्य आकर्षण पवन कुमार सेहरावत रहे, जिन्होंने तमिल थलाइवाज द्वारा 2.26 करोड़ रुपये की भारी राशि में खरीदे जाने के बाद अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस बीच, विकास कंडोला को बेंगलुरु बुल्स के रूप में एक नया घर मिला। बुल्स ने उन्हें 1.70 करोड़ रुपये (पवन कुमार सेहरावत की बोली लगाने तक का रिकॉर्ड) में खरीदा। इस तरह कंडोला वीवो प्रो कबड्डी लीग प्लेयर नीलामी इतिहास में अब तक के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

यह भी पढ़ें:  हरियाणा ने पटना को 39-34 से दी मात

फ्रैंचाइजी द्वारा 90 लाख रुपये में फाइनल बिड मैच कार्ड का उपयोग करने के बाद परदीप नरवाल एक बार फिर यूपी योद्धा टीम में लौट आए।इस बीच, रेडर गुमान सिंह वीवो प्रो कबड्डी लीग प्लेयर नीलामी में सबसे महंगे श्रेणी-बी खिलाड़ी के रूप में उभरे।

गुमान को यू मुंबा ने 1.21 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा, डिफेंडर सुनील कुमार श्रेणी-बी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा।हरियाणा स्टीलर्स द्वारा 65.10 लाख रुपये में खरीदे जाने के बाद अमीर होसिन बस्तमी श्रेणी-सी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

इस बीच, दबंग दिल्ली केसी. द्वारा 64.10 लाख रुपये में खरीदे जाने के बाद रवि कुमार सरप्राइज पिक के रूप में उभरे। नीरज नरवाल (43 लाख रुपये) और रिंकू नरवाल (40 लाख रुपये) ने भी भारी कमाई की।

इन दोनों को क्रमशः बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा।वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 प्लेयर नीलामी में प्रवेश करने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के फाइनल में भाग लेने वाले 24 खिलाड़ियों को मौका दिया गया था और जय भगवान ने दोनों हाथों से मौका जकड़ा क्योंकि उन्हें यू मुंबा ने 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। (वार्ता)

Exit mobile version