विश्व मैकाबिया खेलों में भारत उतारेगा जूइश क्रिकेट टीम

भारत की जूइश (यहूदी) क्रिकेट टीम इज़राइल के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय यहूदी खेल आयोजन, विश्व मैकाबिया खेलों में हिस्सा लेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2022, 4:19 PM IST

मुंबई: भारत की जूइश (यहूदी) क्रिकेट टीम इज़राइल के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय यहूदी खेल आयोजन, विश्व मैकाबिया खेलों में हिस्सा लेगी। मध्य-पश्चिम भारत में इज़राइल के महावा‌‌णिज्यदूत कोबी शोशानी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

शोशानी ने ट्वीट कर कहा, “हां, हम कर सकते हैं! जूइश क्रिकेट टीम सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय यहूदी खेल आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये इज़राइल जाएगी। यहूदी समुदाय के प्रमुखजन, आपके योगदान के लिये आपका आभार। भारत में स्वर्ण लेकर लौटें!”

मैकाबी विश्व युनियन द्वारा चार साल में आयोजित मैकाबिया खेल एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन है, जिसे “यहूदी ओलंपिक” के नाम से भी जाना जाता है।

दुनियाभर के यहूदी एथलीट मैकाबिया की ओपन, मास्टर्स, जूनियर्स और दिव्यांगजन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं।भारत का यहूदी समुदाय 1953 से इन खेलों में हिस्सा लेता आ रहा है। भारत ने मैकाबिया का अपना पहला पदक 1957 में मुक्केबाज़ी और टेबल टेनिस (स्वर्ण) में जीता था। भारत की जूइश क्रिकेट टीम ने 2019 में यहां रजत पदक हासिल किया था। (वार्ता)

Published : 
  • 16 June 2022, 4:19 PM IST

No related posts found.