Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई में बारिश ने ली 5 की जान, रेड अलर्ट जारी

मुंबई में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनजीवन पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। तेज बारिश से यहां अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई में बारिश ने ली 5 की जान, रेड अलर्ट जारी

मुंबई: मुंबई में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। जन-जीवन पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। हिंदमाता, लोअर परेल, मलाड, बांद्रा, कुर्ला समेत कई निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भरा हुआ है। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है। अब तक बारिश के कहर से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ की 10 टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई में आफत की बारिश: कई इलाके जलमग्न, हाई टाइड की चेतावनी

स्टेशन हुआ पानी-पानी

इलाके में रेड वार्निंग जारी

मंगलवार को जोरदार हवाओं के साथ हुई तेज मूसलाधार बारिश ने रेल, सड़क और हवाई सेवा को बाधित कर दिया। घरों में पानी भर गया, कई जगहों पर पेड़ गिर गये। ज्वार (हाई टाइड) के साथ बारिश ने लोगों की दिक्क्तें और बढ़ा दी हैं। अगले 24 घंटे में मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इलाके में रेड वार्निंग जारी की गई है।

कमर तक पानी में डूबे लोग

स्कूल-कॉलेज बंद

मंगलवार को कई इलाकों में 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि सामान्य से 10 गुना अधिक है। महाराष्ट्र सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है।

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

5 लोगों की मौत

उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। पहली घटना पहाड़ी सूर्य नगर की है जहां ऊंचाई पर स्थित एक मकान नीचे वाले घर पर गिर पड़ा, जिसमें डेढ़ साल का निखिल, 40 वर्षीय सुरेश अर्जुन प्रसाद मौर्य और किरण बेबी पाल (25) फंस गए। उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां निखिल और सुरेश अर्जुन की भर्ती होने से पहले ही मौत हो गई।

कमर में पानी तक डूबी महिला और बच्चा

एक अन्य घटना में विक्रोली पार्कसाइट के पहाड़ी वर्षानगर में एक दीवार एक घर पर गिर गई, जिसमें दो वर्षीय कल्याणी जनगम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पिता गोपाल जनगम और मां छाया जनगम जख्मी हो गईं। थाणे में भी भारी बारिश के कारण एक महिला और एक बच्ची की मौत की ख़बर है।

Exit mobile version