Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई में 4 मंजिला इमारत ढहने से 12 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

मुंबई के घाटकोपर इलाके में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ। चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30-35 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई में 4 मंजिला इमारत ढहने से 12 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

मुंबई: यहां के उपनगर घाटकोपर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। यहांआज सुबह चार मंजिला बिल्डिंग ढहने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30-35 लोग मलबे में दबे हुए हैं। चार मंजिला इमारत गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में तीन साल की बच्ची समेत 12 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: बारिश बनी आफत, लक्ष्मीनगर में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई दबे

यह भी पढें: लोकनायक भवन में लगी भीषण आग

खबरों के मुताबिक सुबह 10 बजे के करीब बिल्डिंग ढह गई। अभी राहत और बचाव का कार्य जारी है। दमकल विभाग की 8 गाडियां, 1 रेस्क्यू वैन और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटी हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया गया है।

Exit mobile version