Mumbai: बांद्रा में फर्नीचर की दुकानों में लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा

मुंबई के पश्चिम उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में बीती रात कुछ दुकानों में आग लग जाने से 42 वर्षीय एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2023, 3:47 PM IST

मुंबई: मुंबई के पश्चिम उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में बीती रात कुछ दुकानों में आग लग जाने से 42 वर्षीय एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि बांद्रा (पूर्व) के खेरवाड़ी इलाके में रात 11 बजकर 20 मिनट पर आग लग गयी और उसकी लपटें देखते ही देखते आसपास की अन्य दुकानों तक फैल गयीं।

उन्होंने बताया कि शिवाजी थोम्बारे आग से मामूली रूप से झुलस गये। उन्हें नजदीक के वी एन देसाई अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आग बुझायी, बाद में अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी पहुंचीं।

उन्होंने बताया कि आग लगने से तीन चार दुकानों में रखी तारपोलिन की शीट, लकड़ी का फर्नीचर, बिजली के तार आदि जल गए। आग की वजह पता नहीं चल पायी है।

Published : 
  • 13 November 2023, 3:47 PM IST

No related posts found.