Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई: BEST की इलेक्ट्रिक बस में चार्जिंग के दौरान डिपो में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई के मालवणी उपनगर में शुक्रवार तड़के सरकारी परिवहन उपक्रम बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन(बेस्ट) की एक इलेक्ट्रिक बस में चार्जिंग के दौरान आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई: BEST की इलेक्ट्रिक बस में चार्जिंग के दौरान डिपो में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई: मुंबई के मालवणी उपनगर में शुक्रवार तड़के सरकारी परिवहन उपक्रम बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन(बेस्ट) की एक इलेक्ट्रिक बस में चार्जिंग के दौरान आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना तड़के करीब पांच बजे हुई और 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपक्रम के सूत्रों ने बताया कि आग बस की छत पर रखे बैटरी सेट में लगी। यह देखने के बाद बेस्ट कर्मचारियों ने तुरंत इसके साथ में खड़ी बसों को हटा दिया, ताकि आग आगे न फैले। बसों में आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से इसे बुझाने की भी कोशिश की गयी लेकिन इससे ज्यादा मदद नहीं मिली।

बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा,''दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर करीब सवा पांच बजे आग पर काबू पा लिया।''

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

चालू वर्ष में अभी तक बेस्ट की बसों में आग लगने की यह छठी घटना है और तीन महीने से भी कम समय में यह तीसरी घटना है।

Exit mobile version