Mumbai: बुजुर्ग को महंगी पड़ी फर्जी कॉल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये ये सनसनीखेज मामला

मंत्रालय को राज्य सचिवालय पर ‘आतंकवादी हमले’ की चेतावनी देने वाला फर्जी फोन करने के आरोप में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2023, 5:48 PM IST

मुंबई:  मंत्रालय को राज्य सचिवालय पर ‘आतंकवादी हमले’ की चेतावनी देने वाला फर्जी फोन करने के आरोप में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी के अनुसार, प्रकाश खेमानी (61) ने सोमवार रात करीब 10 बजे मंत्रालय के लैंडलाइन पर अपने मोबाइल फोन से कॉल कर दावा किया कि दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय पर ‘आतंकवादी हमला’ होगा।

इस मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि वह एक फर्जी कॉल थी। इसके बाद पुलिस पश्चिमी उपनगर कांदिवली में आरोपी के घर तक पहुंच गई।

अधिकारी के मुताबिक, उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि खेमानी ने फर्जी कॉल क्यों की थी।

खेमानी को भारतीय दंड संहिता की धारा 182 (लोक सेवक को अपनी कानूनी शक्ति का उपयोग करके किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाने के इरादे से झूठी सूचना देना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Published : 
  • 8 August 2023, 5:48 PM IST

No related posts found.