Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: वसूली मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ हुई ये कार्रवाई

वसूली मामले को लेकर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी अब अनिल देशमुख को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। पढञिये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: वसूली मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ हुई ये कार्रवाई

मुंबई: 100 करोड़ की वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लेते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल देशमुख पिछले कुछ दिनों से लापता रहने के बाद सोमवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर अचानक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस पहुंच गए थे। लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने वहीं से अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के मुताबिक 12-13 घंटे तक की लंबी और कड़ी पूछताछ के बाद ईडी को देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी अब उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। ईडी ने स्पष्ट कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने जांच में सहयोग नहीं किया और किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

माना जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग समेत 100 करोड़ की वसूली के इस मामले में जल्द ही कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकता है। ईडी इस केस को मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल की जांच कर रही है। देशमुख के साथ उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख और पत्नी को दो बार पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन वे भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे। 

Exit mobile version