Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: फिर पटरी पर दौड़ेगी डेक्कन ओडिसी लक्जरी ट्रेन, कोविड-19 के बाद बंद कर दिया था

महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) ने लगभग चार वर्ष के अंतराल के बाद लक्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी का संचालन फिर से शुरू किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: फिर पटरी पर दौड़ेगी डेक्कन ओडिसी लक्जरी ट्रेन, कोविड-19 के बाद बंद कर दिया था

मुंबई: महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) ने लगभग चार वर्ष के अंतराल के बाद लक्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी का संचालन फिर से शुरू किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने राज्य के पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन, प्रमुख सचिव (पर्यटन) राधिका रस्तोगी और एमटीडीसी की प्रबंध निदेशक श्रद्धा जोशी की उपस्थिति में दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी और पनवेल के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

जोशी ने कहा कि ट्रेन सात-रात और आठ दिन की यात्रा के लिए मुंबई से दिल्ली रवाना होगी और वडोदरा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, आगरा और सवाई माधोपुर में रुकेगी।

उन्होंने कहा कि इस वाणिज्यिक यात्रा के लिए 20 सीट पहले ही बुक हो चुकी हैं। यात्रा के लिए प्रतिव्यक्ति खर्च 6.5 लाख रुपये निर्धारित किया गया है जबकि एक दंपत्ति (दो सीटों) का खर्च 9 लाख रुपये के आसपास होगा।

एमटीडीसी ने कहा कि ट्रेन के लिए छह यात्रा कार्यक्रम की योजना बनाई गई है, जिनके नाम 'महाराष्ट्र स्प्लेंडर' 'इंडियन सोजर्न', 'इंडियन ओडिसी', 'महाराष्ट्र वाइल्ड ट्रेल', 'हेरिटेज ओडिसी' और 'कल्चरल ओडिसी' हैं।

Exit mobile version