Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिनेमाघर खोलने की अनुमति के बाद भी बंद रहे कई थिएटर, डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्टिंग में जानें वजह

कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी तक बंद चल रहे सिनेमा हॉल को दोबोरा खोलने की अनुमति महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को दे दी है। थिएटर खुलने के बावजूद भी दर्शक न के बराबर ही नजर आये। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहना है इस बारे में सिनेमाहॉल के मालिकों का।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिनेमाघर खोलने की अनुमति के बाद भी बंद रहे कई थिएटर, डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्टिंग में जानें वजह

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी तक बंद चल रहे सिनेमा हॉल और थिएटर को दोबोरा खोलने की अनुमति महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को दे है। बुधवार को जारी एक आदेश में सरकार ने कहा कि सिनेमा हॉल, थिएयर व मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी की दर्शक क्षमता के साथ खोला जा रहा है। 

सिनेमा हॉल खुलने के बाद भी बंद रहे कई थिएटर

इसके लिए दर्शकों को एक-एक सीट छोड़कर बैठना होगा। सिनेमा हॉल खुल जाने के बाद भी मुंबई के कई सिनेमाघर गुरुवार के दिन बंद रहे। तो वहीं जो थियेटर खुले थे उसमें दर्शक न के बराबर ही दिखाई दिये। बता दें कि सिनेमाहाल के मालिकों सहित फिल्म उद्योग को सिनेमा हॉल, मल्टी प्लेकक्स खोले जाने का इंतजार था। सरकार के इस फैसले से उन्हें खुशी तो मिली है। लेकिन इस तरह से हॉल में दर्शकों के न आने के कारण काफी निराशा भी होगी। बता दें कि आजकल सभी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। ऐसें में सिनेमाहॉल के मालिकों को किसी बड़े स्टार की फिल्म को पर्दे पर रिलीज करने का इंतजार है जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक यहां पहुंच कर मूवी देख सके। 

पढ़ें क्या कहना है सिनेमाहॉल के मालिकों का

वहीं जब इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बाचतीत के दौरान सिनेमाघरों के मालिकों ने बताया कि सबकुछ पटरी पर लौटने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है। बता दें कि सिनेमाहॉल के अंदर खाने पीने की सामान बेचने की अनुमति नहीं है। 

Exit mobile version