Amitabh Bachchan: सालों बॉलीवुड में काम करने के बाद इस फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं Big B, ऐसी होगी कहानी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन गुजराती फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2022, 3:32 PM IST

मुंबई:  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन गुजराती फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं।अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडर्स्टी में आये हुये पांच दशक हो गये हैं।

अमिताभ अपने करियर में पहली बार गुजराती फिल्म में काम रहे हैं। अमिताभ ने पिछले दिनों गुजराती फिल्म फक्त महिलाओ माते के लिए शूटिंग की। अमिताभ इस फिल्म में काम करने की एक रुपया भी फीस नहीं ली है।

इस फिल्म में अमिताभ का कैमियो है, लेकिन महत्वपूर्ण रोल है। फिल्म में अमिताभ गुजराती में डायलॉग भी बोलते नजर आएंगे।फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि उन्होंने अमिातभ से जब कहा कि वह पहली बार गुजराती फिल्म में काम कर रहे हैं

इसलिए उनके डायलॉग डबिंग आर्टिस्ट से डब करा लिए जाएंगे क्योंकि हो सकता है, उन्हें गुजराती बोलने में समस्या आए। इस पर अमिताभ ने कहा कि आनंद जी हमारा काम तो हम ही करेंगे।

आप हमारा काम देखिए, अच्छा न लगे तो फिर वॉइस ओवर करा लीजिएगा। अपने आर्टिस्ट पर भरोसा रखिए, आप को निराश नहीं करेंगे।अमिताभ ने वाकई कमाल किया और गुजराती बोलने के अंदाज पर पूरी पकड़ के साथ मात्र पौन घंटे में अपनी डबिंग खत्म कर दी।

उन्होंने हमेशा की तरह पूरे परफेक्शन के साथ काम किया।फक्त महिलाओ माते 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (वार्ता)

Published : 
  • 13 July 2022, 3:32 PM IST

No related posts found.