मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं और काम पर लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें: एक्टर सुनील शेट्टी ने जताया दुख, कहा- इस समय सबसे बुरे दौर में है बॉलीवुड
अभिनेता (79) ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी। वह 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित से पाए गए थे।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों के खराब परफॉर्मेंस को लेकर अक्षय कुमार ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया
बच्चन ने लिखा, ‘‘ काम पर लौट आया हूं… आपकी दुआओं से…कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया… नौ दिन का पृथक-वास खत्म… जबकि सात दिन ही अनिवार्य है।’’
अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का भी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया।
अमिताभ जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।(भाषा)

