मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। राज मेहता के निर्देशन में बन रही 'सेल्फी' मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे और डायना पेंटी उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी। दूसरी ओर, इमरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भूमिका में होंगे, जो अक्षय के बहुत बड़े फैन हैं।
फिल्म में नुसरत भरुचा, इमरान की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म की कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेगी। (वार्ता)

