Site icon Hindi Dynamite News

मुलयो हांडोयो बीएआई के नये राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के एकल कोच नियुक्त, जानिये उनके बारे में

इंडोनेशिया के मुलयो हांडोयो को गुवाहाटी में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीई) में एकल मुख्य कोच नियुक्त किया गया, साथ ही भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इस नव निर्मित सुविधा में दो और विदेशी कोच को शामिल किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुलयो हांडोयो बीएआई के नये राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के एकल कोच नियुक्त, जानिये उनके बारे में

नयी दिल्ली: इंडोनेशिया के मुलयो हांडोयो को गुवाहाटी में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीई) में एकल मुख्य कोच नियुक्त किया गया, साथ ही भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इस नव निर्मित सुविधा में दो और विदेशी कोच को शामिल किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूर्व आल इंग्लैंड चैम्पियन रूस के इवान सोजोनोव युगल कोच होंगे जबकि कोरिया के पार्क ताई सांग तीसरे विदेशी कोच होंगे।

पार्क ताई सांग ने तोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधू का मार्गदर्शन किया था जिससे इस भारतीय ने कांस्य पदक जीता था।

इनके अलावा भारतीय कोच का भी बड़ा पूल होगा जो विदेशी कोच के साथ मिलकर काम करेंगे।

असम सरकार और बीएआई के संयुक्त उपक्रम एनसीई का शुक्रवार को गुवाहाटी में उद्दघाटन किया जायेगा। इस उच्च स्तरीय सुविधा में 24 बैडमिंटन कोर्ट हैं जिसमें होस्टल की सुविधायें भी उपलब्ध हैं। एक जिम और एक योग केंद्र के साथ ही इसमें 3000 दर्शकों के बैठने की क्षमता भी है।

बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने पीटीआई से कहा, ‘‘बीएआई की बड़ी योजनायें हैं और यह उत्कृष्टता केंद्र और इन तीन कोच की नियुक्ति इस ओर उठाया गया पहला कदम है। ’’

Exit mobile version