Mukul Rohatgi: सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी दूसरी बार बनेंगे देश के अटार्नी जनरल, जानिये कब संभालेंगे कार्यभार

देश के जाने माने वकील मुकुल रोहतगी को भारत का नया अटार्नी जनरल नियुक्त किया जायेगा। वे दूसरी बार अटार्नी जनरल का बनेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2022, 12:40 PM IST

नई दिल्ली: सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी को भारत का नया अटार्नी जनरल नियुक्त किया जाएगा। वे 1 अक्टूबर से अटार्नी जनरल का कार्यभार संभालेंगे। वे दूसरी बार इस पद के लिये नियुक्त हुए हैंष इससे पहले 19 जून 2014 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें देश का अटार्नी जनरल बनाया था। मुकुल रहतोगी 18 जून 2017 तक देश के 14वें अटार्नी जनरल के पद पर रहे। 

बता दें कि वर्तमान में कार्यकारी अटार्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल . का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है। 91 वर्षीय वेणुगोपाल ने अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने से इनकार किया है। वे 30 जून 2017 को इस पद पर नियुक्त हुए थे। कई बार उनका सेवा विस्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में प्रेमी समेत दो युवकों संग होटल में ठहरी युवती की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

नये अटार्नी जनरल नियुक्त किये गये मुकुल रोहतगी को इससे पहले 19 जून 2014 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश का अटार्नी जनरल बनाया था। वे 18 जून 2017 तक देश के 14वें अटार्नी जनरल के पद पर रहे। अब वे दूसरी बार इस पद का कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत

बता दें कि अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार के लिए देश के सबसे शीर्ष कानून अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं, जो सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। अटॉर्नी जनरल सरकार का प्रथम विधि अधिकारी भी होता है।

Published : 
  • 13 September 2022, 12:40 PM IST

No related posts found.