Site icon Hindi Dynamite News

Mukesh Ambani Death Threat: मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस तरह मांगे गये 200 करोड़ रुपये

‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी को शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का ईमेल मिला, जिसमें 200 करोड़ रुपये नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mukesh Ambani Death Threat: मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस तरह मांगे गये 200 करोड़ रुपये

मुंबई: ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी को शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का ईमेल मिला, जिसमें 200 करोड़ रुपये नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पहले मुकेश अंबानी को एक ईमेल में 20 करोड़ रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गयी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गामदेवी थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ पहला ईमेल शुक्रवार को प्राप्त हुआ, जिसमें 20 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी और इस मांग के पूरी न होने पर उन्हें गोली मार देने की धमकी दी गई थी। इस अज्ञात शख्स ने शनिवार को धमकी भरा एक दूसरा ईमेल भेजकर 200 करोड़ रुपये की मांग की।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 387 (जबरन वसूली के लिए किसी व्यक्ति को जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने का डर दिखाना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए अभियान भी शुरू किया गया है।

मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भरा कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

 

Exit mobile version