Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: मुकेश अंबानी ने रिलांयस जियो को लेकर की ये अहम घोषणाएं

रिलांयस जियो सेवा के 170 दिन पूरे होने पर मुकेश अंबानी ने मुंबई में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने दावा किया कि जियो ने हर सेकेंड 7 नये मोबाइल उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क के साथ जोड़ा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

मुंबई: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। उन्होंने दावा किया कि जियो ने हर सेकेंड 7 नये मोबाइल उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क के साथ जोड़ा है।

रिलांयस जियो सेवा के 170 दिन पूरे होने पर मुकेश ने देश की आर्थिक राजधानी में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के नए टेलीकॉम वेंचर रिलायंस जियो के यूजर बेस ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उनकी खास बातें:

1.    जियो यूजर्स ने हर महीने 100 करोड़ जीबी डेटा कंज्यूम किया है, यह कुल मिलाकर 3.3 करोड़ जीबी डेटा प्रतिदिन है
2.    जियो ने हर सेकेंड 7 नये मोबाइल उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क के साथ जोड़ा है
3.    जियो से किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी
4.    रिलायंस जियो डेटा इस्तेमाल में दुनिया में नंबर 1
5.    जियो से हर मिनट दो करोड़ वॉयस कॉल हो रहे हैं
6.    हम अपने नेटवर्क को अच्छा और तेज़ कर रहे हैं और इसमें हर वक़्त लगे हैं
7.    बीते 170 दिन में इस बात की पुष्टि हुई है कि भारत में सबसे तेज़ी से डेटा की पेनीट्रेशन बढ़ रही है
8.    Jio Prime के सदस्य को Introductory Price सिर्फ 303 रूपये देने होंगे जोकि 10 रूपये प्रतिदिन पड़ेगा
9.    Jio Prime के सदस्य मार्च 2018 तक अनलिमिटेड फायदे उठाते रहेंगे
10.  रिलायंस ने Jio Prime ऑफर की घोषणा की जिसके लिए आपको सिर्फ एक बार 99 रूपये देना होगा, ये ऑफर एक मार्च से 31 मार्च तक है
11.  jio बाकी ऑपरेटर्स के हाईएस्ट सेलिंग प्वाइंट को मैच करेगा और उनसे 20% ज्यादा डेटा प्रोवाइड करेगा

Exit mobile version