मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी नाना-नानी बन गये। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने शनिवार को दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इनमें एक बेटी और एक बेटा है।
जानकारी के मुताबिक ईशा अंबनी ने अपनी नवजात बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा है।
ईशा अंबानी के मां बनने से अंबानी परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ईशा अंबानी की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से 12 दिसंबर 2018 को हुई थी। ईशा मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) की इकलौती बेटी हैं।