आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सपा, बसपा और आरएलडी की संयुक्त महारैली हुई। इस रैली को संबोधित करती हुई बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा पर करारा हमला बोला।
मायावती के संबोधन की खास बातें
1. आपके जोश को देखकर लग रहा है कि आप इस बार अखिलेश यादव जी को रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जिताने वाले हैं
2. बीजेपी ने यहाँ से 'फूट डालो और राज करो' के षड़यंत्र के तहत अखिलेश जी की जाति के उम्मीदवार को उतारा है
3. इस बार लोग 'नमो-नमो' की छुट्टी करके 'जय भीम' वालों को लाने वाले हैं
4. बीजेपी के लोग हमारे रिश्तों को लेकर समय-समय पर अनेकों तंज कसते रहते हैं
5. बसपा की स्थापना के समय से ही हम गरीबों, दलितों व आदिवासियों आदि को संविधान द्वारा दिए गए अधिकार दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं
6. बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने धर्म निरपेक्ष होकर संविधान बनाया जिसे भाजपा वाले ज़रा भी पसंद नहीं करते
7. भाजपा वाले 'खिसियायी बिल्ली खम्बा नोचे' की तरह ही महागठबंधन को कभी 'मिलावटी' और कभी 'सराब' बता रहे हैं
8. मोदी जी ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए गुजरात में सरकार रहते अपनी अगड़ी जाति को पिछड़ी में शामिल करवा लिया
9. अखिलेश यादव नरेन्द्र मोदी की तरह फर्जी और कागज़ी पिछड़े नहीं हैं
10. भाजपा को ये डर है कि देश में कहीं और भी ऐसा गठबंधन ना बन जाए
11. भाजपा के लोगों ने तो इस बार अखिलेश जी के घर में भी डकैती डाल दी। उन्होंने सपा के वोट काटने के लिए शिवपाल यादव को आगे किया।
12. आप लोगों को अपना वोट बँटने नहीं देना है वरना भाजपा अपने उद्देश्य में सफल हो जाएगी
13. यूपी में भाजपा द्वारा छोड़े गए आवारा जानवरों से किसानों को और भी ज़्यादा परेशानी हुई है
14. आप लोगों को किसी भी हालत में भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना है
15.चुनाव के दिन आप लोगों को गलती नहीं करनी है – पहले वोट करना है फिर खाना खाना है
16. आप लोगों को गिले-शिकवे भुलाकर इस गठबंधन की लहर को आगे तक ले जाना है
17. भाजपा के अच्छे दिन लद गए। अब इनके बुरे दिन आने वाले हैं