मप्र : मुरुम घायल धंसने से दो युवकों की दबकर मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार को मुरुम (मिट्टी का) खदान के धंसकने से उसमें से पीली मिट्टी निकाल रहे दो युवकों की माटी में दबने से मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2023, 7:59 PM IST

मध्यप्रदेश: शहडोल जिले में बुधवार को मुरुम (मिट्टी का) खदान के धंसकने से उसमें से पीली मिट्टी निकाल रहे दो युवकों की माटी में दबने से मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

ब्योहारी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रवि प्रकाश कौल ने बताया कि घटना शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 95 किलोमीटर दूर ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डा और झरौसी के बीच सुबह लगभग 10:30 बजे हुई।

उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण मुरुम खदान से पीली मिट्टी खोदकर उसे ट्रैक्टर में भर रहे थे कि तभी मिट्टी ऊपर से गिरी और दो युवक उसमें दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कौल ने बताया कि मृतकों की पहचान अनीस कोल (20) और मुकेश कोल (19) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में दो अन्य युवक घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ब्योहारी स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Published : 
  • 15 March 2023, 7:59 PM IST

No related posts found.